Kanpur: दोस्तों संग गंगा में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन की मौत, एक की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। होली खेलने के बाद शुक्रवार शाम छह दोस्त महाराजपुर के डयोढ़ी घाट से डेढ़ किमी दूर नहाने गए। जहां गहरे में आने के कारण चार दोस्त डूब गए। इस दौरान अन्य दोस्तों ने परिजनों को घटना की जानकरी दी। तभी सूचना पर पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवकों की तलाश शुरू की। शनिवार शाम तक तीन युवकों के शव को गंगा से निकलवाया जा सका है। साथ ही एक युवक की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। घटना के बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। बताया जा रहा है, कि रील बनाने के चक्कर में घटना हुई है। 

शुक्रवार शाम करीब पांच बजे होली खेलने के बाद सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह, नौबस्ता निवासी सुमित सिंह, श्याम नगर निवासी महेंद्र कुशवाहा और यशोदा नगर निवासी प्रियांशु अपने दो दोस्तों घाटमपुर गोपाल नगर निवासी राजकुमार यादव व सेन पश्चिम पारा निवासी शिवम साहू के साथ महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे सुनसान जगह पर पिकनिक मनाने के बाद गंगा में नहाने गए थे। जहां पर नहाने के दौरान राहुल, सुमित, महेंद्र कुशवाहा और प्रियांशु गहराई में जाने के कारण डूब गए। वही सुनसान जगह होने पर किसी की कुछ पता नही चल सका।

उनके बचे हुए दो दोस्तों ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शनिवार सुबह से पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम युवकों की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शनिवार देर शाम को टीम ने महेंद्र, राहुल और प्रियांशु के शवों को निकाल लिया गया। जबकि सुमित का कुछ पता नहीं चल सका। टीम उसकी भी तलाश में सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। सूचना पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने डूबे हुए तीन युवकों का शव मिल गये हैं। वहीं चौथे सुमित की तलाश जारी है। घाट पर युवकों की तलाश में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। हर तरफ परिजनों की चीखपुकार सुनाई पड़ रही थी। घटना की सूचना पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। 

पहले महेन्द्र फिर राहुल और प्रियांशु का मिला शव

शुक्रवार रात ढाई बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद शनिवार सुबह से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पूरे गंगा में फैल गईं। करीब 12 बजे महेन्द्र का शव घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर आगे जमदा गांव के पास मिला। उसके एक घंटे बाद करीब एक बजे टीम को राहुल का शव भी जमदा गांव से करीब एक किलोमीटर आगे मिला। दोनों के शवों को ढूंढने के बाद टीम का ऑपरेशन जारी रहा।

टीम ने स्टीमर से सभी गंगा किनारे तलाश तो शाम पांच बजे प्रियांशु का शव भी दो किलोमीटर दूर गंगा में गहराई में मिला। टीम ने उन्नाव और फतेहपुर के बार्डर तक तलाश की तो तीन के शवों को निकाल पाई। वहीं चौथे युवक सुमित की तलाश में भी टीम लगी हुई है। रविवार को भी ऑपरेशन चलाकर उन्नाव और फतेहपुर तक देखा जाएगा।

कोई बीबीए फाइनल ईयर छात्र तो कोई पेटीएम में करता काम 

प्रियांशु दो भाई हैं वह बीबीए फाइनल ईयर का छात्र है। कई साल पहले उसके पिता की मौत हो चुकी है। वहीं महेंद्र कुशवाहा भी दो भाई हैं बड़े भाई धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह पेटीएम में नौकरी करता था। राहुल सिंह भी दो भाई हैं। बड़े सोनू सिंह ने बताया कि वह पहले पेटीएम में नौकरी करता था अब छोड़ दिया था। अब घर में ही रहता था। सुमित सिंह के बड़े भाई दीपक सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह ही सुमित ने मोहल्ले में ही रेस्टोरेंट खोला था। 

यहां बहुत गहराई, कोई नहाने नहीं जाता

पुलिस ने परिजनों को बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही उन लोगों ने आसपास लोगों से पूछताछ शुरू की। पता चला कि शुक्रवार शाम सभी दोस्त बाइक से महाराजपुर के ड्योढ़ीघाट के बगल में वाले सुनसान रास्ते से सिलवासा घाट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस घाट पर आमतौर पर कोई नहाने नहीं जाता। यहां गंगा की गहराई बहुत अधिक है। इसी वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई। उन लोगों का कहना था कि युवक गंगा में रील बना रहे थे, लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। 

परिजन बोले पता ही नहीं होली खेलने यहां आए थे

महाराजपुर के घाटों पर केवल परिजनों की चीखपुकार मची थी। हर तरफ केवल रोने की आवाजें आ रही थीं। युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रियांशु की मां ने बताया कि हमें पता ही नहीं चला कि ये लोग होली खेलने के लिए कहां गए थे। अन्य के परिजनों का भी यही कहना था कि घर से इतनी दूर वो भी जिस घाट में कोई जाता नहीं वहां क्यों गए। पुलिस कर्मी और आसपास के ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी HAL साइबर फ्रॉड का शिकार, ठगों ने इस तरह झांसा देकर ठगे 55 लाख रुपये

 

संबंधित समाचार