तेज रफ्तार कार ने हाईवे किनारे खड़े ऑटो में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। होली के दिन सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां हाईवे किनारे खड़े ऑटो में तेज रफ्तार सफारी कार ने टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से चारों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां चाचा भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक भतीजी की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार को हादसे में मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया।   

बिधनू के जामू गांव निवासी ऑटो चालक 39 वर्षीय रंजीत सिंह कछवाह उर्फ भूरा गांव से खेतों में इस्तेमाल होने वाली नैनो यूरिया लेकर अपनी ऑटो से नौबस्ता हंसपुरम निवासी पारिवारिक भतीजे 28 वर्षीय विनय सिंह कछवाह, द्विवेदी नगर निवासी दोस्त 31 वर्षीय सौरभ अवस्थी के साथ बिनगवां निवासी पारिवारिक भतीजे 27 वर्षीय अंकित सिंह कछवाह के यहां गए थे। परिजनों ने बताया कि चारों हाईवे किनारे ऑटो खड़ी कर बैठकर बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान नौबस्ता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफारी कार ने हाईवे किनारे खड़ी ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी, कि सफारी कार पलट गई, जिसमें दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद चालक सफारी कार को छोड़कर उसमें सवार साथियों समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे चारों लहूलुहान घायलों को ऑटो काटकर निकालने के बाद एंबुलेंस से बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान विनय सिंह की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने तुरंत सभी को हैलट रेफर कर दिया।

हैलट में रंजीत सिंह और सौरभ अवस्थी ने भी दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल अंकित जिंदगी और मौत से अस्पताल में संघर्ष कर रहा है। हादसे में मौत की जानकारी पर तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक विनय के छोटे भाई नीरज की तहरीर पर पुलिस ने सफारी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत करा दिया। 

चीखपुकार मची तो निकले सबके आंसू

हादसे में तीनों की मौत के बाद सूचना पर परिवार में चीखपुकार मच गई। सौरभ अवस्थी के मौसा संदीप मिश्रा ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। 6 दिसंबर 2024 को उसकी अंशिका से शादी हुई थी। पिता सुधीर अवस्थी बिसनेसमैन हैं। सौरभ की मौत से मां मंजू व पत्नी अचेत हो गईं। इसी तरह रंजीत सिंह की मौत के बाद पत्नी सरिता व बच्चे युवराज और वैशाली भी आंसू बहाते रहे। वहीं विनय की मौत के बाद पत्नी माधुरी, बेटी मानवी, मां लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल था। विनय बीनू और नीरज से दूसरे नंबर के थे।

नौबस्ता के गैराज में आई थी बनने सफारी

जिस सफारी कार ने ऑटो में टक्कर मारी थी। वह नौबस्ता स्थित किसी गैराज में बनने आई थी। उसी गैराज के मैकेनिक साथियों के साथ कार लेकर निकले थे। हादसे के बाद लोगों के बीच ऐसी चर्चा बनी हुई थी। वहीं कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे थे, कि सफारी किसी अन्य कार से रेस लगा रही थी। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी के अनुसार कार नंबर के आधार पर कार मालिक का पता जनपद उन्नाव का निकला था। जहां दबिश देने पर मालिक नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रजबहे में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, बोले- एक दिन पहले मिली थी धमकी

 

संबंधित समाचार