Kanpur: रजबहे में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, बोले- दो दिन पहले मिली थी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ककवन थाना क्षेत्र के वासुक निवादा गांव में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वासुक निवादा गांव के शराब ठेके से कुछ दूरी पर राजेश कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 45 वर्ष का शव रजबहे में पड़ा मिला। शरीर पर कई चोटों के निशान मौजूद थे जिसके बाद परिजनों ने आनंन-फानन में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता और एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने पूछताछ की जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही व्यक्ति के द्वारा दो दिन पूर्व धमकी दिए जाने की बात कही। देर रात पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक राजेश कुमार का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। हालांकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि राजेश कुमार की मौत कैसे हुई लेकिन शरीर पर कई चोट के निशान मारपीट की तरफ इशारा जरूर कर रहे हैं। पूरे मामले में एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि परिजनों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। पूछताछ के लिए गांव के दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गंगा में नहाने गए चार दोस्त कई घंटों से लापता: रील बनाते समय पानी में डूबे, सर्च ऑपरेशन जारी

 

संबंधित समाचार