उन्नाव: नशे में भिड़े चचेरे भाई, एक की चोट लगने से हुई मौत दूसरे ने फंदे से लटककर दी जान
गंजमुरादाबा/उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव छतरापुर में शनिवार देर शाम नशे में रहे चचेरे भाइयों में गाली-गलौज के बाद विवाद हो गया। इसमें दोनों ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। मारपीट में गंभीर घायल हुए एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर दूसरे ने पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
बता दें कि छतरापुर गांव निवासी सुधीर (30) पुत्र गंगाप्रसाद और उसके चचेरे भाई अनूप (22) पुत्र पप्पू ने पहले साथ बैठकर शराब पी। नशे में होने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद गाली-गलौज के साथ उनमें मारपीट शुरू हो गई।
पहले से घायल सुधीर को और चोट लगने से वह गंभीर हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में सुधीर की मौत की सूचना गांव भर में फैल गई। इस सूचना के बाद अनूप घबरा गया और वह अपने घर से निकला और करीब 100 मीटर दूर गांव के बाहर सड़क किनारे लगे एक पेड़ में फांसी लगा ली। इसमें उसकी भी मौत हो गई। च
चेरे भाइयों की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह गांव पहुंचे और जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल ने बताया कि दो युवकों की मौत हुई है। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- उन्नाव में ठेका बंद कराकर शिक्षा के मंदिर से बिकवाई शराब
