कासगंज: खुशखबरी...आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चयन सूची अगले सप्ताह होगी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चयन सूची अगले सप्ताह जारी की जाएगी। विभाग ने चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है। आंगनबाड़ियों के 297 रिक्त पदों के लिए 4,415 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे।

आवेदन प्रक्रिया और सत्यापन पूरा
बाल पुष्टाहार विभाग ने 13 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तिथि 14 अप्रैल थी। जिले में 297 रिक्त पदों के लिए कुल 4,415 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनकर्ताओं के अभिलेखों का सत्यापन पूरा हो चुका है, और आपत्तियों का भी निस्तारण किया जा चुका है।

जल्द जारी होगी अंतिम सूची
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले 7 दिनों के भीतर सूची जारी होने की संभावना है। सत्यापन के बाद अंतिम सूची लखनऊ कार्यालय को भेज दी गई है। अगले सप्ताह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मौसम ने ली अंगड़ाई...हर घर बीमारी दस्तक देने आई !

संबंधित समाचार