Lucknow News : स्कूल गेट पर छात्रा से छेड़छाड़, चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 Lucknow, Amrit Vichar : मड़ियांव इलाके में युवक स्कूल जाते समय छात्रा से आए दिन छेड़छाड़ करता था। स्कूल के गेट पर घेरकर मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा और घर जाकर पीटा चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। सहमी छात्रा अवसाद में चली गई और स्कूल जाना बंद कर दिया। शिकायत पर मड़ियांव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक 11 वर्षीया छात्रा इलाके के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल जाते समय फैजुल्लागंज निवासी अनस तैय्यब अश्लील इशारे कर उसे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर 14 अक्टूबर 2024 को छात्रा के साथ मारपीट की। पिटाई से छात्रा के मुंह में चोट आई। पीड़िता के पिता ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की। आरोपी के पिता परिजन ने दोबारा ऐसा होने का आश्वासन दिया, लेकिन आरोपी की हरकतें और बढ़ गईं। अक्सर छुट्टी के समय दोस्तों के साथ छात्रा को रोक कर गाली गलौज करने लगा। परेशान छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक अनस साथियों के साथ स्कूल पहुंच गया और गेट पर रोककर चेहरे पर सिगरेट का धुआं छोड़कर अश्लील इशारे किए। जानकारी होने पर प्रधानाचार्य ने छात्रा को घर पहुंचाया। दबंगई दिखाने के लिए घर में घुसकर पिटाई की और तेजाब फेंककर चेहरा खराब करने की धमकी दी। अनस की हरकतों से छात्रा अवसाद में चली गई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक आरोपी को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- हत्या की फर्जी सूचना देने वाला युवक भेजा गया जेल: कई बार पूछताछ के बाद भी नहीं मिले साक्ष्य

संबंधित समाचार