Bareilly: कुत्ता आगे आने से बेकाबू हुई बाइक...सड़क पर गिरे युवक की बस से कुचलकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। सड़कों पर टहलने वाले आवारा पशु अब जानलेवा बनने लगे हैं। मीरगंज थाना क्षेत्र के नल नगरिया चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक के आगे कुत्ता आ गया। जिससे बाइक बेकाबू होकर गिर गई और पीछे से आ रही बस ने युवक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार रुद्रप्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।

मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह के मुताबिक मंगलवार को बाइक सवार विनय कुमार पुत्र प्रभात व रुद्र प्रताप पुत्र अजय प्रताप निवासी बन्दरहा थाना पिहानी जनपद हरदोई अपनी बाइक के जरिए जिला हरदोई से हरिद्वार जा रहे थे। नल नगरिया तिराहे (चौराहे) के पास अचानक सामने से कुत्ता आ जाने से बाइक गिर गई। इस दौरान बरेली दिशा की ओर से आ रही प्राइवेट बस के पिछले पहिये ने बाइक सवार को रौंद दिया।

हादसे में रुद्रप्रताप की मौत हो गई है। कुत्ते की भी मौके पर ही मौत हो गई। विनय कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बस को चौकी पर खड़ा करा लिया है। चालक को थाने में बैठाया गया है। राहगीरों ने बाइक सवार दोनों को बस के पहियों से खींचकर बाइक समेत निकाला।

ये भी पढ़ें - Bareilly: हीट वेव...अब तक ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ी न ही जर्जर तार बदले गए

संबंधित समाचार