बरेली से निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश का क्या है कनेक्शन? सैकड़ों बीघा जमीन होने की चर्चा !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भ्रष्टाचार के प्रकरण में निलंबित किए गए औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और यूपी इन्वेस्ट के सीईओ आईएएस अभिषेक प्रकाश बरेली के भी डीएम रहे। वह बरेली में 31 जुलाई 2012 से लेकर 8 जून 2014 तक डीएम रहे थे।

बतौर डीएम बरेली का उनका कार्यकाल काफी बेहतर बताया जाता है। बरेली एनआईसी के रिकार्ड के अनुसार अभिषेक प्रकाश बरेली के 57वें डीएम बने थे। बरेली के इतिहास में सबसे पहले डीएम 28 दिसंबर 1946 में जे जान्सन बने थे। इसके बाद से बरेली में 67 डीएम बदल चुके हैं। अभिषेक प्रकाश की बरेली में भी सैकड़ों बीघा जमीन है, इसकी चर्चाएं 2021 से हो रही हैं।

पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने अभिषेक प्रकाश के विरुद्ध केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में चार साल पहले शिकायत भी की थी। बरेली के कई उद्योगपतियों से अभिषेक प्रकाश के करीबी संबंध बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें-Bareilly: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की फटी रह गईं आंखे ! घर में चल रहा था ये धंधा

संबंधित समाचार