बरेली: 'मुझे पास कर देना, नहीं तो पापा शादी करा देंगे', छात्रा ने टीचर से लगाई गुहार, कॉपी में लिखीं इमोशनल बातें

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिले में इसके लिए चार केंद्र बनाए गए हैं, जो उत्तर पुस्तिकाएं चेक की जा रही हैं, उनमें अजब-गजब बातें लिखी मिल रही हैं। कुछ परीक्षार्थियों ने इमोशनल नोट्स भी लिखे हैं। किसी ने अनुरोध किया है कि पास कर दीजिए मैडम/ सर, नहीं तो पापा शादी करा देंगे। वहीं, किसी ने पिता की गरीबी का हवाला देकर पास करने की गुहार लगाई है।

राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिका की जांच रहे एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हाईस्कूल की एक छात्रा ने लिखा कि उसकी मां बाप दिल्ली में रहकर मजदूरी करती हैं। वह यहां नानी के पास रहकर पढ़ रही है। छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि हम लोग बहुत गरीब हैं। सर, उसे पास कर दीजिए। वहीं इंटरमीडिएट के एक छात्र ने भी इमोशनल नोट लिखा कि पिता किसान हैं। पिता बोले हैं कि अगर अच्छे नंबर नहीं लाए तो आगे की पढ़ाई रोक जल्द शादी करा दूंगे। इसलिए, सर प्लीज मेरी इज्जत बचा लीजिए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: आपके पास आए ऐसी कॉल तो हो जाएं सतर्क, महिला को लग गई 70 हजार रुपये की चपत

 

संबंधित समाचार