Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk: सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर जालसाज ने इंदिरानगर की महिला प्रोफेसर को डिजीटल अरेस्ट कर 78.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। जालसाज ने मनी लांड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाकर डराया धमकाया। फिर खाते की जांच की बात कहकर 22 दिन तक डिजीटल अरेस्ट कर रुपये ट्रांसफर कराए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इंदिरानगर के लक्ष्मण पुरी विस्तार निवासी 59 वर्षीय प्रोफेसर प्रमिला मान सिंह ने बताया कि 1 मार्च को 88370....और 81254....से व्हाट्सएप कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। कहा कि आपके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में एक खाता खोला गया है। जिसमें लगातार अनधिकृत ट्रांजेक्शन हो रहे हैं। इसपर प्रमिला ने कहा कि उनका ही बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है और ही वह कभी दिल्ली गई हैं। इसके बाद जालसाज ने जांच की बात कहकर तीनों खातों और आधार की डिटेल पूछी।

फिर बोला कि आपके नाम पर मनी लांड्रिंग केस दर्ज है। जिसके चलते आपको गिरफ्तार करना होगा। यह सुनकर प्रमिला डर गई। उन्होंने कहा कि कभी कोई गलत काम नहीं किया है। इसपर जालसाज ने वीडियो कॉल कर बात की। उन्हें डराया धमकाया। कहा कि परेशानी का निकलने का सिर्फ एक रास्ता है। आपके खाते में जमा रकम की जांच होगी। अगर कुछ गलत नहीं मिली तो आपको क्लीन चिट मिल जाएगी और खाते में रुपये वापस जाएंगे। हालांकि इस दौरान आप अपने परिवार को कुछ बताएंगी और ही उनसे संपर्क करेंगी। गोपनीय जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

जालसाज ने उन्हें डरा धमकाकर 22 मार्च तक डिजीटल अरेस्ट कर 7 खातों में उनसे 78.50 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। प्रमिला ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप और वीडियो कॉल कर जालसाज लगातार रुपये वापसी की तारीख बताते रहे। अगले दिन पीड़िता को एहसाह हुआ कि उनके साथ डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड हुआ है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पार्ट टाइम जॉब के फेर में फंसा दो महिलाओं के खाते से उड़ाए 8.12 लाख

आशियाना स्थित अंबिका विहार सेक्टर-जे निवासी श्वेता सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले फिनिक्स मिल्स नाम के टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा गया। मैसेज में ऑनलाइन निवेश कर अच्छा मुनाफा होने का दावा किया गया था। साथ ही जालसाज ने पीड़िता को वर्क फ्रॉम होम करने पर कमाई की बात भी कही गई। पीड़िता ने ऑनलाइन रिव्यू दिए, जिसपर उनके बैंक अकाउंट में 800 रुपये भेजे गए। इसके बाद पैड टास्क पूरे करने पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया गया। साइबर जालसाजों के जाल में पीड़िता फंस गईं। उन्होंने 22 बार में दिए गए खातों में 7,27,123 रुपये निवेश कर दिए। श्वेता ने बताया कि उनकी यूजर आईडी में 13.75 लाख रुपये मुनाफा दिखाने लगा। पीड़िता ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो बतौर टैक्स 5 लाख रुपये की डिमांड की गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी विभा यदुवंशी ने बताया कि 14 मार्च को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर जालसाज ने फंसाया। फिर कई बार में 85 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, इटौंजा स्थित अच्युतम ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पास एक कॉल आई। जालसाज ने 50 बोरी सीमेंट का ऑर्डर दिया। फिर पेमेंट की बात कहकर क्यूआर कोड भेजा। स्कैन करते ही खाते से 89,999 रुपये निकल गए। पीड़ित ने इटौंजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा गोमतीनगर के विराट खंड निवासी विभा श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले जालसाज ने उनके खाते से 6007 रुपये अमेजन पे पर ट्रांसफर कर लिए।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति