9 दिनों तक इन राज्यों में मीट-मछली की दुकानों पर लगेगा ताला, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसी, अमृत विचारः चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च से हो रही हैं, जो कि 7 अप्रैल तक रहेंगे। इन 9 दिन में भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं। भक्तों की आस्था को देखते हुए वाराणसी में नगर निगम ने बड़ा आदेश जारी किया है। नवरात्रि के दौरान भगवान शिव की नगरी वाराणसी में मीट की दुकानें नहीं (Varanasi Meat Shop Closed In Navratri) खुलेंगी। वाराणसी नगर कमिश्नर अक्षत वर्मा ने इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के दौरान सभी मीट-मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी।

बंद रहेंगी नवरात्रि में मीट की दुकानें

अक्षत वर्मा ने कहा कि नगर निगम ने नवरात्र में मांस की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई भी इस आदेश की अनदेखी करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रि से हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई हैं, जिसे देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है। 

बता दें कि नवरात्रि में मांस की दुकानों को बंद रहने की मांग दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी उठ रही है। झांसी में भी बीजेपी विधायक रवि शर्मा ने मांग की है कि 9 दिन तक मांस की दुकानें न खोली जाएं। मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए और मांसाहार का भक्षण बंद होना चाहिए। बीजेपी विधायक ने कहा कि इसे लेकर प्रशासन से बात की जाएगी।

दिल्ली में भी उठी मांग

गुरुवार को दिल्ली में भी ये मांग उठी थी। बीजेपी विधायक जरनैल सिंह और त्रिलोकपुरी से बीजेपी विधायक रविकांत उज्जैनवाल समेत कई अन्य नेताओं ने नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद रखने की मांग की। इसे लेकर त्रिलोकपुरी विधायक ने डीसीपी और डीएम को एक चिट्ठी भी लिखी। उन्होंने अपील की कि पूरे नवरात्रि में दिल्ली में साफ-सफाई रहे और मीट की दुकानें बंद रहें। उन्होंने लिखा कि पूरा सनातन समाज मां दुर्गा का उपासक है और ऐसे में नवरात्रि सनातनियों के सबसे पवित्र दिन होते है, मीट की दुकानें न खुलें।

यह भी पढ़ेः महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान... राणा सांगा पर छिड़ा संग्राम, सपा प्रमुख के खिलाफ सड़क पर उतरी ABVP, फूंका पुतला

संबंधित समाचार