बलरामपुर: अज्ञात महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बलरामपुर, अमृत विचार। अज्ञात महिला के हत्या की गुत्थी पुलिस ने 1 महीने में उलझा दिया है। अज्ञात महिला की हत्या के आरोप में गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। बस्ती में हत्या करने के बाद शव को जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। 

पुलिस ने जनपद बस्ती के थाना सोनहा ग्राम लिदबा (चक्का चौराहा) निवासी सुनील कुमार ठाकरे, जनपद बस्ती थाना गौर के ग्राम रानीपुर बाबू निवासी राम गोपाल और जनपद बस्ती के ग्राम बलुवा चौबे निवासी जवाहर लाल को गिरफ्तार किया है। खुलासे में अज्ञात महिला की पहचान शीलम के रूप में हुई है। बस्ती जनपद में तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। 

एसपी विकास कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 26 फरवरी 2025 को गौरा चौराहा थाना के जैतापुर निवासी ग्राम प्रहरी चौबेपुर राजाराम ने तहरीर दिया था। कहा था कि सुबह करीब 6.30 बजे महुवा से चौबेपुर जाने वाली नहर पक्की रोड किनारे 28 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा है। गौरा चौराहा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव और सीओ सिटी ज्योतिश्री के नेतृत्व में टीमें गठित कीं। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मुखबिर के माध्यम से महिला के हत्या की गुत्थी सुलझाई गई। घटना के खुलासे में थाना गौरा चौराहा टीम के साथ स्वाट और सर्विलांस टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

एसपी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शीलम को मारने और शव को चौबेपुर जाने वाली नहर के पास पक्की सड़क पर फेंककर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव पर वैगन आर वाहन भी चढ़ाया गया। यह भी बताया कि शीलम के मोबाइल को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में रख दिया था, जिससे प्रतीत हो कि वह कहीं कमाने गई है। आरोपियों के बताने पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चमड़े की बेल्ट, स्टोल और एक जोड़ी चप्पल इटवा बांसी मार्ग के पुल के पास झाड़ी से बरामद की गई। तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 का नगद पुरस्कार दिया है।

शादी का दबाव बनाने पर की थी प्रेमिका की हत्या
आरोपियों ने बताया कि सुनील और शीलम का ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुनील ने शीलम को जनपद बस्ती के शहर में किराये के मकान में रखा था। सुनील की सात वर्ष पहले शादी हो चुकी थी। सुनील की पहली पत्नी से एक लड़का है। जब शीलम ने सुनील से शादी का दबाव बनाया, तो उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया। तीनों आरोपियों ने शीलम को बस्ती के ही एक होटल में 25 फरवरी को खाना खिलाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। शव को गाड़ी से लेकर बलरामपुर पहुंचे और रात होने पर गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के चौबेपुर के पास नहर के किनारे फेंक दिया और गाड़ी भी चढ़ा दी। सुनील गाड़ी चला रहा था और शीलम के साथ राम गोपाल और जवाहर लाल पीछे बैठे थे। पुलिस के मुताबिक राम गोपाल ने अपनी बेल्ट से शीलम का गला दबाया था। जवाहर लाल ने हाथ और सुनील ने मुंह दबा दिया था।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में एसयूवी के पलटने से तीन नेपाली नागरिकों की मौत, चार घायल 

संबंधित समाचार