ऑपरेशन मुस्कान: हरदोई पुलिस ने ढूंढा, सीतापुर पुलिस ने पीटा ढिंढोरा! तीन महीने बाद तेलंगाना से बरामद हुआ मासूम कार्तिक
हरदोई पुलिस ने किया था बड़ा खुलासा, सीतापुर पुलिस ने लिया क्रेडिट
सीतापुर, अमृत विचार। हरदोई पुलिस ने तीन महीने पहले लापता हुए तीन वर्षीय कार्तिक मौर्य को तेलंगाना से बरामद कर लिया। बावजूद इसके, सीतापुर पुलिस ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का श्रेय लेने की कोशिश की। दावे को मजबूती तब मिली जब परिजनों ने बताया कि असल में हरदोई पुलिस ने बच्चे को खोजा और महफूज घर पहुंचाया।
बिसवां कस्बे से गत वर्ष 27 दिसंबर को गुलजारशाह मेले में लापता हुए तीन वर्षीय मासूम कार्तिक मौर्य की बरामदगी का मामला अब सुर्खियों में आ गया है। बच्चे के लापता होने के बाद परिवार ने बिसवां पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन महीनों तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि कि हरदोई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अपनी सर्विलांस टीम की मदद से तेलंगाना तक पहुंच बनाई।
कई दिनों की तलाश के बाद कार्तिक को सुरक्षित बरामद किया गया और उसके अपहरण में संलिप्त गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ। इस खुलासे के बाद परिजन हरदोई पुलिस का शुक्रगुजार थे, लेकिन शनिवार को सीतापुर पुलिस ने पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर यह दावा किया कि उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे को बरामद किया।
गंभीर मामले में दावों को मजबूती तब मिली जब कस्बे के लोगों और परिजनों ने बताया कि असल में हरदोई पुलिस की मेहनत से बच्चा मिला, लेकिन सीतापुर पुलिस ने इसे अपनी सफलता बताकर वाहवाही लूटने की कोशिश की। पेशे से ड्राइवर, बच्चे के पिता प्रेम मौर्य ने बताया कि उन्होंने बेटे की तलाश में लगातार तीन महीने तक गांव-गांव और शहर-शहर चक्कर लगाए, लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिली। जब हरदोई पुलिस ने उन्हें बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की खबर दी, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गाजे-बाजे के साथ हुआ ऑपरेशन मुस्कान टीम का स्वागत
कार्तिक को कोतवाली मे तैनात उपनिरिक्षक अतुल कुमार वर्मा शनिवार को लगभग ग्यारह बजे लेकर बिसवां कस्बे के बड़े चौराहे पहुंचे। कस्बे के मुख्य चौराहे पर कार्तिक की मां वंदना मौर्या एवं पिता प्रेम मौर्या के साथ भारी संख्या मे पुलिस, समाजसेवी, राजनितिक कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, विधायक निर्मल वर्मा की मौजूदगी में कार्तिक के आने से ढोल नगाड़ों के साथ एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
लापता कार्तिक की सकुशल वापसी की सभी ने बिसवां पुलिस की सराहना की। इस मौके पर व्यापारियों में विकास अग्रवाल,धर्मेंद्र जायसवाल, अंकुर गुप्ता, अब्दुल अतीक खान, सैय्यद हुसैन कादरी, कमलेन्द्र बाजपेई, रविन्द्र नाथ सिंह, संतोष कठेरिया, आनंद मेहरोत्रा, इंद्रपाल वर्मा, क्षितिज मिश्रा, नईम अंसारी, रजनीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
