Hardoi Crime News :प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार: आरोपितों के पास से बरामद हुआ लाखों का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हरदोई :  बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिरों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लाखों रुपये की कीमत का सामना बरामद किया है। शातिरों की निशानदेही पर पुलिस उनके तीसरे साथी की तलाश में उसके संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है।

बेनीगंज प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पकंज के मुताबिक, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरवा बाज़ीराव  के अलावा निबहा के उच्च उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात शातिरों चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया था। शनिवार रात पुलिस ने रैपालपुर गांव निवासी सूरज और पुरवा बाज़ीराव गांव निवासी संदीप को शक के आधार पर हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के पास से एक एलईडी, तीन घरेलू सिलेंडर, एक सोलर पैनल, कूकर,40 प्लेटें समेत अन्य सामान बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपित हथौड़ी, रॉड और रिंच की मदद से भवनों का ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें:- इत्र और गौशाला को लेकर सियासत तेज : वाराणसी में सपा प्रमुख के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा - 'अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी'

संबंधित समाचार