लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/केशवापुर, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर भल्लिया बुजुर्ग के आगे रजौरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गोला आ रहे युवक की मौत हो गई है।

बता दें, लखीमपुर रोड पर भल्लिया बुजुर्ग और उसके निकटवर्ती मोड़ों पर सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। रविवार रात साढ़े नौ बजे भल्लिया बुजुर्ग के आगे रजौरा मोड़ पर लखनऊ से अपनी बेटी के मुंडन में शामिल होने आ रहे रामसेवक सोनी (37) पुत्र स्व. रामलखन सोनी, निवासी मोहल्ला ऊंची भूड़, गोला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रामसेवक सोनी लखनऊ में सोने-चांदी का कारोबार करते थे। सोमवार को छोटी बेटी के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए ट्रेन छूट जाने की वजह से वह बाइक से ही गोला घर आ रहे थे। भल्लिया बुजुर्ग के आगे रजौरा मोड़ पर गोला की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक रामसेवक अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पिता की डांट के बाद युवक ने दी जान, 8 दिन पहले जन्मी थी बेटी...परिवार में मातम

संबंधित समाचार