Operation Langda : डीसीएम चालक को गोली मारने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा : कौड़िया थाना क्षेत्र में डीसीएम चालक के साथ हुई वारदात के मुख्य आरोपी व 25 हजार के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र को पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़‌ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से भूपेंद्र घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

28 मार्च को कौड़िया से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहे डीसीएम चालक छेदीलाल निवासी नकही मौजा भरथा थाना कौड़िया को कटरा करनैलगंज मार्ग पर भारत पेट्रोलियम के कुछ आगे छिरास मुख्य मार्ग के पास बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसमें छेदीलाल घायल हो गया था। गोली उसके हाथ में लगी थी। पुलिस जांच पड़ताल में इस घटना के पीछे रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया था। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र फरार हो गया था। एसपी ने कप्तान सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी तलाश में कौड़िया पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

सोमवार की रात  पुलिस टीम को सूचना मिली कि कप्तान सिंह बाइक से भेड़वा घाट की तरफ से आ रहा है‌ इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से कप्तान सिंह घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है‌। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है‌। मुठभेड़ में इनामी बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कौड़िया थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी, एसआई सुनील कुमार तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय व आदित्य पाल शामिल रहे। 

कप्तान सिंह पर दर्ज हैं 16 मुकदमें 
इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र 25 हजार का इनामी है और उसपर जिले के विभिन्न थानों में कुल 16 मुकदमें दर्ज हैं। वह वजीरगंज थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव का रहने वाला है‌। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है‌ और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- नाम बदलने की भाजपा सरकारों की प्रवृत्ति संकीर्ण राजनीति का द्योतक: मायावती

संबंधित समाचार