उन्नाव में मंदिर और स्कूल के पास ठेका खुला तो महिलाओं ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठीं
बांगरमऊ/उन्नाव, अमृत विचार। नगर के माढ़ापुर मार्ग पर रहने वाली दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को देशी शराब की दुकान खुलने का जमकर विरोध किया। महिलाएं डंडे लेकर दुकान के सामने धरने पर बैठ गईं। सूचना पर पुलिस और राजस्व अधिकारी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, महिलाएं ठेका खुलने का विरोध करती रहीं।
बता दें कि नगर के माढ़ापुर मार्ग स्थित छतुरिया कुआं के पास देशी शराब की दुकान संचालित होती चली आ रही है। मोहल्ले की महिलाएं अरसे से इस ठेके के संचालन का विरोध करती रही हैं। महिलाओं द्वारा ठेका हटाने को लेकर उच्चाधिकारियों को कई शिकायती पत्र भी भेजे जा चुके हैं। चूंकि ठेके की नीलामी के बाद मंगलवार को उनके संचालन का पहला दिन था, इसलिए मंगलवार सुबह मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं देशी शराब की दुकान के आगे बैठकर धरना-प्रदर्शन करने लगीं।
उनका कहना था कि ठेका बंजारा कुआं के पास है। मांगलिक कार्यक्रमों में इसी कुएं पर महिलाएं पूजन करने जाती हैं। इसके अलावा ठेके से 50 मीटर दूर विश्वकर्मा मंदिर है और मात्र 100 मीटर दूर स्कूल संचालित है। उनका कहना था कि नशेड़ी नशे में होकर लोगों के घरों में घुस जाते हैं और अश्लील हरकतें करने के साथ गालियां देते रहते हैं। मार्ग से गुजर रहीं छात्राओं के सामने भी नशेड़ी गालियां देते हैं।
महिलाओं की मांग थी कि ठेका देशी शराब को मंदिर, कुआं और स्कूल से नियमानुसार दूर खोला जाए। इसकी सूचना पर कोतवाली और कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही नायब तहसीलदार दीपक गौतम भी पहुंचे और डंडा लिए बैठी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। किंतु महिलाओं में चंद्रावती, पिंकी सैनी, गुड़िया, वंदना, शालिनी, मुन्नी, संगीता, उर्मिला, बिट्टी, फूलमती रानी और कलावती आदि हटने को राजी नहीं हुईं। अंत में मौके पर पहुंचे सीओ अरविंद कुमार और क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद ठेके का स्थान बदलने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया।
ये भी पढ़ें- कन्नौज के SBI बैंक के मुख्य प्रबंधक की हादसे में मौत; उन्नाव में कार पलटी, परिजनों में मचा कोहराम
