कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार
छावनी थानाक्षेत्र में कानपुर क्लब रोड के पास दिल दहलाने वाली घटना
कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र में मंगलवा सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक को निकले वृद्ध लोहा तार उद्योगपति पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने किसी तरह परिजनों को सूचना कर सेवन एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती किया। जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अमेरिका निवासी बेटी के पहुंचने के बाद तीन अप्रैल को अंतिम संस्कार होगा।
छावनी निवासी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि उनके बड़े भाई 70 वर्षीय रवि शंकर अग्रवाल कई वर्षों से अपने दोस्त सर्राफा कारोबारी गोपाल अग्रवाल, प्रदीप सेठ और दीपक के साथ सुबह करीब छह बजे गाड़ी से निकलकर कानपुर क्लब पहुंचते थे। इसके बाद गाड़ी खड़ी कर कानपुर क्लब रोड पर टहलते थे। वह रोज की तरह मंगलवार को भी तीनों के साथ वहां पहुंचे। तभी उन्हें मधुमक्खियों के झुंड ने उन्हें दौड़ा लिया।
जिसमें वह अधिक दूर दौड़ नहीं पाए, और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। फिर मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया। परिजनों को घटना की सूचना करीब सवा 7 बजे प्रदीप सेठ ने फोन कर दी। आनन फानन पहुंचे परिजन उन्हें लेकर सेवन एयरफोर्स अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। इसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां ,पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सुधीर ने बताया कि परिवार में उनकी पत्नी उमा और दो बेटियां सुरभि व श्रुति हैं। बताया कि सुरभि अमेरिका में रह रहीं हैं। सुरभि के आने के बाद तीन अप्रैल को अंतिम संस्कार होगा। वहीं, दिल दहला देने वाली घटना से साथी आहत हैं। उनका कहना है कि वह उन्हें नहीं बचा पाए। संबंध में छावनी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि मधुमक्खी के हमले से मौत की जानकारी नहीं है। फिर भी पता लगाया जा रहा है।
*बचाने में दोस्तों को भी मारे डंक*
वृद्ध तार कारोबारी के गिरने के बाद मधुमक्खियों के झुंड के हमले से दोस्त सर्राफा कारोबारी गोपाल अग्रवाल, प्रदीप सेठ और दीपक उन्हें बचाने का भरसक प्रयास करते रहे। लेकिन बचाने में मधुमक्खियों ने उनके हाथों और अन्य जगह काट लिया। जिस पर वह खुद को भी संभालने में लग गए। दोस्तो को बेहद मलाल हो रहा है, वह लोग चाह कर भी उन्हें बचा नहीं पाए।
*शहर के कारोबारी और व्यापारी पहुंच रहे घर*
तार कारोबार में उद्योगपति रवि शंकर अग्रवाल का बड़ा नाम था। शहर में हुई घटना में मौत के बाद अस्पताल में सीधे शव घर पहुंचाया गया। शहर के जिस कारोबारी और व्यापारी को जानकारी हुए वह परिवार को सांत्वना देने पहुंच गया। कई राजनैतिक लोग भी घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना के बाद परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे। घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
