रोडवेज स्टेशन में डग्गामारी पर नहीं लग रही रोक, राजस्थान की बस सीज 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: रोडवेज स्टेशन में डग्गामार वाहनों पर लगाम नहीं लग रहा है। बाहरी राज्यों की निजी बसें स्टेशन से धड़ल्ले से यात्रियों को बैठा रहे हैं।  निजी बसों के लिए काम करने वाले दलाल स्टेशन परिसर से रोडवेज बसों के यात्रियों को अपनी बसों में बैठा रहे हैं। हल्द्वानी डिपो की शिकायत पर मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने राजस्थान नंबर की एक बस को सीज किया। 


मंगलवार को स्टेशन के मुख्य गेट पर राजस्थान नंबर की एक निजी बस यात्रियों को बैठा रही थी। साथ ही एक दलाल स्टेशन परिसर में 300 रुपये सवारी की आवाज लगाकर यात्रियों को अपनी बस में बैठाने के लिए ले जा रहा था। जब इसकी जानकारी हल्द्वानी डिपो की संचालन प्रभारी इंदिरा भट्ट को मिली तो उन्होंने निजी बस के चालक को बस को रोडवेज स्टेशन परिसर में ले जाने को कहा। सूचना देने के बाद परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बस को सीज किया। बस में 15 यात्री सवार थे, जिन्हें परिवहन निगम की वॉल्वो से रवाना किया गया। 


यह देखने में आ रहा है कि रोडवेज स्टेशन के पास लंबे समय से निजी वाहन डग्गामारी कर रहे हैं। बाहरी राज्यों की वॉल्वो बसें और अन्य निजी वाहन स्टेशन परिसर के बाहर धड़ल्ले से सवारी भर रहे हैं। जिसके आगे उत्तराखंड परिवहन निगम लाचार है। इधर, एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सिंह ने बताया कि बस को  सीज कर 25 हजार का कोर्ट चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उक्त बस का चालान किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी संचालक मनमानी कर रहे थी। बताया कि पूर्व में भी ग्रीन सेल कंपनी की 2 बसों का चालान किया गया था। बताया कि बाहरी राज्यों की निजी बसों को संचालन के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग में पंजीकरण कराना होता है, जिसके बाद ही उन्हें संचालन की अनुमति मिलती है। 

संबंधित समाचार