बहराइच: my 11 circle में 49 रुपए लगाकर 12वीं के छात्र ने जीता 3 करोड़ रुपए और थार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जनपद के गोपारा गांव निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने बुधवार को आईपीएल में  my 11 circle टीम में 49 रूपये लगा दिया। इसके बाद विवेक को सही टीम चुनने पर तीन करोड़ रूपये और एक थार के लिए चुना गया है। इसको लेकर पूरे जिले में कौतूहल है।

पयागपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गोपारा निवासी विवेक मौर्या इंटर में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके पिता कृष्ण देव मौर्य एक शराब की दुकान पर मुनीम थे। जबकि विवेक का भाई पयागपुर नगर पंचायत के भूपगंज बाजार में आइसक्रीम की दुकान का संचालन करते हैं। जिसमें अब पिता भी लग गए हैं। 

विवेक ने बताया कि उन्होंने बुधवार को हुए मैच में my 11 circle में 49 रूपये लगाकर टीम बनाई। जीत होने के बाद उनके द्वारा चुने गए टीम को पहला स्थान मिला। जिस पर विवेक को तीन करोड़ रूपये के साथ एक थार वाहन भी मिलेगा। विवेक की इस सफलता से माता पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी है। वहीं विवेक की जीत पर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें:-मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार