रोहित शर्मा और जहीर खान की चैट हुई लीक, LSG vs MI मैच से पहले हुआ बवाल

रोहित शर्मा और जहीर खान की चैट हुई लीक, LSG vs MI मैच से पहले हुआ बवाल

IPL 2025: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन मैच से पहले रोहित शर्मा और जहीर खान की कुछ चैट सामने आई हैं, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कुछ यूजर्स का कहना है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को बदनाम करने के लिए ये वीडियो शेयर किया है। तो वहीं कई यूजर्स रोहित के खिलाफ खड़े हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम ने मैच से पहले गुरुवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस की। इस दौरान लखनऊ के प्लेयर्स भी वहीं पर ट्रेनिंग कर रहे थे। जिसका एक वीडियो भी बनाया गया है। जिसे मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज एक्स पर शेयर किया। इस वीडियो में ऋषभ पंत आते हैं और रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ लेते हैं। इस दौरान रोहित और जहीर की कुछ बातें लीक हो गई हैं, जो वो कर रहे थे। 

क्या बात कर रहे थे ? 

रोहित शर्मा जहीर खान से बोल रहे थे कि, "जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मुझे कुछ करने की जरुरत नहीं है।" इसके बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया है। एक जो रोहित के पक्ष में हैं और दूरसे जो रोहित के खिलाफ हैं। कुछ फैंस कमेंट में बोल रहे हैं कि रोहित को जानबूझकर बदनाम करने के लिए मुंबई इंडियन ने उनकी बात शेयर की. जबकि कुछ रोहित शर्मा के खिलाफ बोल रहे हैं।

इस चैट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह अपनी फॉर्म के बारे में बात कर रहे थे कि अब उन्हें कुछ करने की जरुरत नहीं है। हालांकि ये साफ़ इसलिए नहीं कहा जा सकता है क्योंकि बातचीत का सिर्फ 3-4 सेकंड का हिस्सा ही वीडियो में कैद हुआ है। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। रोहित की कप्तानी में टीम ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। 

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में अभी तक कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में सीएसके के खिलाफ वह शून्य पर ही आउट हो गए थे। दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर वापसी करनी पड़ी। दोनों मैच मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ रोहित ने सिर्फ 13 रन ही बनाए थे। 3 मैचों में उनके नाम सिर्फ 21 रन ही हो पाए हैं।

यह भी पढ़ेः 'मुझे फर्क नहीं पड़ता... 20 लाख मिलें या 20 करोड़', बोले वेंकटेश- मोटी धनराशि मिलने का मतलब यह नहीं कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे

ताजा समाचार

बहाइच: दवाओं पर GST हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, UP-UK मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत: टेंडर के खेल का एडीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम को सौंपी गई जांच...58 लाख के कार्य की निविदा का मामला
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान, कहा- किसी के बचने की संभावना बेहद कम
अहमदाबाद प्लेन क्रैश बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक,  घटना को लेकर बोले अक्षय कुमार-स्तब्ध और अवाक, रितेश देशमुख और परिणीति ने जताया घटना पर दुख
मुरादाबाद : बाइक की टक्कर से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की मौत
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद और दिल्ली में स्थापित किये गए नियंत्रण कक्ष, हेल्पलाइन नंबर जारी