बरेली: विशेष चेकिंग अभियान में चार जिलों में कुल 58 चालान, 18 सीज
बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडल में अपंजीकृत और अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ 1 से 30 अप्रैल तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
परिवहन विभाग की ओर से शनिवार को मंडल में चेकिंग अभियान में 58 ई-रिक्शा का चालान किया गया और 18 सीज किए गए।
शहर में सेटेलाइट बस अड्डे पर चेकिंग होती देख तमाम ई-रिक्शा चालकों ने अपना रास्ता बदल दिया। कुछ को टीम ने पीछा कर पकड़ लिया।
बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत में आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार के निर्देश में चलाए गए अभियान के दौरान बरेली में 14 ई-रिक्शा के चालान और तीन सीज किए गए।
इसके अलावा बदायूं में 11 के चालान और चार सीज, पीलीभीत में नौ के चालान और चार सीज, शाहजहांपुर में 24 के चालान और सात सीज किए गए।
ये भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना बाजार में भरभराकर गिरा जर्जर भवन, बाल-बाल बचे लोग
