बहराइच में बड़ा हादसा: भर-भराकर गिरा छज्जा, मलबे में दबकर एक की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच में बड़ा हादसा: भर-भराकर गिरा छज्जा, मलबे में दबकर एक की मौत, परिजनों में कोहराम

मटेरा/ बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले में धूप से बचने के लिए छज्जा के नीचे बैठे ग्रामीण पर छज्जा गिर गया। जिससे मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवदत्तपुर में रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे गांव के कुछ लोग धूप से बचने के लिए छज्जे के नीचे बैठे हुए थे। तभी अचानक छज्जा गिर गया। 

 छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर गांव निवासी नत्थाराम पुत्र समयदीन 44 वर्षीय की मौत हो गई। वहां मौजूद सभी लोगों ने दौड़कर छज्जा को हटाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना खैरीघाट पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नत्थाराम की तीन लड़कियां और एक लड़का है। जिसमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। अभी एक लड़का व एक लड़की अविवाहित है।

गांव के लोगों ने बताया कि इस जगह पर हर रोज दोपहर में कई लोग बैठते हैं लेकिन आज अचानक छज्जे गिर गया जिससे नत्थाराम की मौत हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे ने बताया की सूचना मिली है नत्थाराम 44 वर्षीय छज्जे के नीचे दबकर मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: घायल पूर्व प्रधान पुत्र की लखनऊ में मौत, चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान के भतीजे ने मारी थी गोली

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...