लखीमपुर खीरी: एक्सईएन-जेई समेत तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खेत में करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत के मामले में अब एक्सईएन, जेई और लाइनमैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दस महीने पुराना है मामला
यह हादसा करीब दस महीने पहले कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव जमकोहना में हुआ था। मृतक किसान राम किशोर वर्मा अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी हाईटेंशन लाइन से करंट उतर आया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

लापरवाही बनी मौत की वजह
मृतक के बेटे रोहित कुमार वर्मा ने बताया कि उनके खेत में लगा बिजली का खंभा सरकारी नलकूप की हाईटेंशन लाइन से जुड़ा है। खंभे पर लगा एक इंसुलेटर खराब हो गया था, जिससे तार लोहे की क्लैंप के संपर्क में आ गया और पूरे खंभे में करंट फैल गया। इसकी सूचना कई बार विभागीय अफसरों और लाइनमैन को दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

पेट्रोलिंग न करना पड़ा भारी
घटना 1 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे हुई। राम किशोर वर्मा धान की पौध लगाने के बाद खेत में पानी भर रहे थे। लाइनमैन ने कोई पेट्रोलिंग नहीं की और बिजली आपूर्ति शुरू कर दी, जिससे करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे राम किशोर को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में तीन अफसर दोषी
विद्युत सुरक्षा उपनिदेशक की जांच में एक्सईएन ग्रामीण द्वितीय, जेई और लाइनमैन को दोषी पाया गया। पीड़ित परिवार ने इन तीनों के खिलाफ कोतवाली सदर में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: खुशखबरी...रोडवेज में होगी महिला परिचालकों की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया?

संबंधित समाचार