बाराबंकी : वसीम राईन बोले, वक्फ संपत्ति कब्जाने वालों का नाम सार्वजनिक करें सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया है। उन्होंने वक्फ बिल का विरोध करने वालों को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया। राईन ने कहा कि अरसद मदनी, महमूद मदनी और ओवैसी समेत पर्सनल लॉ बोर्ड के लोग बिल का विरोध कर रहे थे।

अब उनकी मांग है कि सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वालों की सूची सार्वजनिक करे। इससे गरीब मुसलमानों को इन लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि इस बिल से पसमांदा और आम मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं है। राईन ने सांसद मोहम्मद अदीब पर आरोप लगाया कि वे बिल का समर्थन करने वाले पसमांदा मुसलमानों को धमकी दे रहे थे। वसीम राईन ने सांसद अदीब और पर्सनल लॉ बोर्ड की तुलना बहादुर शाह जफर से की।

उन्होंने कहा कि जैसे बहादुर शाह ने 1857 को आखिरी लड़ाई बताया था, वैसे ही अदीब जैसे लोग इसे आखिरी लड़ाई बता रहे हैं। राईन ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने भी अपनी सरकार में वक्फ बिल में संशोधन किया था। उस समय मदनी और उनके साथियों ने कोई विरोध नहीं किया था। पसमांदा मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : छात्र छात्राएं नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर करें फोकस- अनूप शुक्ला

संबंधित समाचार