रामपुर: शादी में डीजे पर डांस करने के विवाद में युवक पर झोंक दिया फायर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिलक, अमृत विचार। डीजे पर डांस को लेकर हुए झगड़े में युवकों के पक्ष आमने-सामने आ गए। आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। बाद में आरोपियों ने युवक को रास्ते में रोक कर कर गोली मार दी। उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।

थाना मिलकखानम स्थित शादीनगर हजीरा निवासी रिंकू सागर ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में कहा है कि उसका तहेरा भाई गुरमीत सिंह मंगलवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मिलक आया था। वहां स्थित एक मंडप में डीजे पर डांस करने के दौरान नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी योगेंद्र गंगवार और उसके दो साथियों ने उसके भाई के साथ झगड़ा किया। वहां मौजूद व्यक्तियों ने बीच बचाव करके उन्हें बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद योगेंद्र गंगवार अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। जैसे ही उसका भाई मंडप से बाहर निकाला जान से मारने की नियत से तमंचे से भाई को गोली मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। शादी में आए अन्य लोगों की मदद से उसने गोली मारने वाले युवक को तमंचे के साथ पकड़ लिया। उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर तमंचे के साथ आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। गोली लगने से घायल उसके भाई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि डीजे पर डांस करने को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया था। एक युवक के द्वारा दूसरे युवक पर फायर कर दिया गया। जिससे एक युवक घायल हो गया। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी योगेश गंगवार को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें - रामपुर: पति को चाय में दिया नशा...होश आया तो प्रेमी के साथ भाग चुकी थी पत्नी

संबंधित समाचार