सीतापुर: खेत में गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिसवां/सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के जनुवा ग्राम पंचायत के मजरा मोचखुर्द में बृहस्पतिवार को खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक खेत में गन्ना छीलने गया था। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हरिश्चंद्र भार्गव (23) पुत्र स्व. भोला भार्गव खेत में काम कर रहा था। दोपहर के समय अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी।

दुर्भाग्यवश वह उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हरिश्चंद्र तीन भाइयों में मंझला था। पिता का निधन पहले ही हो चुका है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है, जबकि हरिश्चंद्र अविवाहित था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

संबंधित समाचार