शाहजहांपुर में जमीन विवाद ने पकड़ा हिंसक रूप, CCTV में कैद हुई दबंगई
शाहजहांपुर, अमृत विचार। चौक कोतवाली क्षेत्र के बाला तिराही में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ दबंग लोग ट्रैक्टर-ट्राली में रेत और लाठी-डंडे लेकर एक खाली प्लॉट पर पहुंचे।
प्लॉट के मालिक के मुताबिक यह जमीन उनके मकान के सामने स्थित है। जब उन्होंने कब्जा करने का विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने एक महिला के साथ अभद्रता की। जब वह जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग भी की। हालांकि वह बाल-बाल बच गया।
पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। थाना प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि दोनों पक्ष थाने आए हैं। मामले में समझौते की कोशिश की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मानसिक रूप से परेशान जेई की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
