Bareilly: महिला ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, घरेलू विवाद से थी परेशान
बरेली, अमृत विचार। शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। कांकर टोला निवासी 36 वर्षीय मुमताज खान ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मुमताज खान की शादी 2007 में रऊफ अहमद से हुई थी। दोनों का एक 17 वर्षीय बेटा भी है। शुक्रवार की देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर नाराज होकर मुमताज ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। फील्ड यूनिट ने भी जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। मुमताज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 26 साल पुराने मामले में दोषी को साढ़े पांच साल की सजा, पुलिस पर झोंका था फायर
