मेरठ: सातवीं के छात्र ने मजाक-मजाक में चलाई गोली, किशोर की मौत, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ/लखनऊ। यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां देर रात एक सातवीं कक्षा के छात्र ने मजाक दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली लगने से एक 18 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई। गोली किशोर के कनपटी पर लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की है। जहां आईपीएल मैच देखने के दौरान सातवीं के छात्र ने घर में रखी दादा की लाइसेंसी बंदूक से मजाक-ंमजाक में गोली चला दी। गोली पड़ोस में रहने वाले किशोर के कनपटी पर जाकर लग गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, और घबड़ाकर बेहोश हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है और बंदूक को जब्त कर लिया है। 

यह भी पढ़ें:-जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ बिल का विरोध करने वालों को बताया मूर्ख, यमुना की सफाई न होने पर जताया दुख

संबंधित समाचार