Bareilly: यात्री कृपया ध्यान दें...अब आप इन 3 स्पेशल ट्रेनों में कर पाएंगे सफर

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें बरेली से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। गर्मियों में छुट्टियों बिताने के लिए लोगों ने अभी से ट्रेनों में टिकट बुक कराना भी शुरू कर दिया है।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से सुबह 9 बजे चलने के बाद दोपहर 1:30 बजे बरेली आएगी।

वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समर स्पेशल 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 6:15 बजे चलने के बाद रात 10:33 बजे बरेली आएगी। इसके अलावा 03311 धनबाद-चंडीगढ़ समर स्पेशल 15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को धनबाद से रात 23:50 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 6:42 बजे बरेली आएगी।

वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद समर स्पेशल 17 अप्रैल से 19 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से सुबह 6 बजे चलने के बाद दोपहर 3:40 बजे बरेली आएगी। इसके अलावा 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस,

14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट अयोध्या एक्सप्रेस, 14308-07 प्रयागराज संगम-बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 22 अप्रैल से 10 जुलाई तक लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में गिरावट, 21 विभागों की लापरवाही उजागर

संबंधित समाचार