बरेली: ऑटो से पहुंचे एसपी सिटी, रंगदारी वसूली करने वालों को रंगे हाथ पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से जबरन रंगदारी वसूलने वालों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक ऑटो में सवारी बनकर बरेली जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया। पांच आरोपी भागने में कामयाब रहे। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रंगदारी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

जंक्शन पर ऑटो चालकों से लगातार नंबर लगाने के नाम पर रंगदारी वसूलने और न देने पर मारपीट करने की शिकायतें लगातार एसएसपी अनुराग आर्य के गोपनीय नंबर पर आ रही थीं। इसके अलावा सोमवार देर रात आरोपियों ने एक ऑटो चालक के साथ रुपये न देने पर मारपीट की थी। रंगदारी वसूलने वालों पर कार्रवाई के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक मंगलवार रात ऑटो में सवारी बनकर जंक्शन पहुंचे।

वहां पर गिरोह के लोगों ने पैसे मांगने शुरू किए तो चालक ने विरोध किया तो सभी उसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। इस पर एसपी सिटी से कुछ दूरी पर खड़े सिपाहियों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें एक सिविल लाइंस और दूसरा बदायूं का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से नंबर पहले देने के नाम पर रंगदारी लेते थे। बताया जा रहा है कि अवैध पार्किंग के रूप में भी वसूली की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेलवे की बड़ी राहत, 39 रद्द ट्रेनें फिर होंगी संचालित

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति