कन्नौज में किशोरी को बंधक बना कर चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: शोर मचाने पर भाग निकले... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, अमृत विचार। सदर कोतवाली के एक गांव में किराना दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को कुछ युवकों ने जबरन खींच कर अपने घर में बंधक बना लिया। इसके बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने उसे मुक्त कराया। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

एक गांव की किशोरी मंगलवार की रात करीब 9 बजे गांव की ही एक दुकान पर खरीददारी करने गई थी। दुकान से घर लौटते समय चार युवकों ने उसे जबरन पकड़ लिया। इसके बाद उसे एक मकान के अंदर ले गये। जहां आरोपियों ने उससे बलात्कार किया। खाफी देर तक पुत्री के घर न पहुंचने पर मां उसकी खोज में गई तो आवाज लगाने पर एक मकान के अंदर से उसके चिल्लाने की आवाज आई। 

इस पर महिला ने शोर मचाया तो गांव के कई लोग मौके पर आ गये। लोगों ने एक मकान के अंदर से पुत्री को मुक्त कराया। इस दौरान आरोपी गालीगलौज करते हुए पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद यूपी 112 को फोन किया गया। 

पुलिस मौके पर पहुंची पर यह कह कर चली गई कि कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराये। इस पर पीड़िता अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची जहां उस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मां ने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने जांच करके कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर

संबंधित समाचार