लखीमपुर खीरी: बस्ती हाईवे पर कार ने बाइक को रौंदा...दंपति की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना फरधान क्षेत्र में कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
थाना फरधान क्षेत्र के गांव बरखेरवा निवासी विश्वनाथ (42) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (38) के साथ गोला थाना क्षेत्र के गांव खजुहा निवासी अपने बहनोई के घर गए थे। शुक्रवार की शाम को वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में जब वह लखीमपुर गोला रोड पर किशुनुवापुर गांव के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।  हादसे में पति-पत्नी उछलकर रोड पर गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और जानकारी पुलिस को दी गई। 

पुलिस मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दंपति की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। विश्वनाथ के दो छोटे-छोटे बेटे हैं। उधर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार