बरेली में बेकाबू कुत्तों का कहर, अस्पताल में भी नहीं सुरक्षित लोग

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: कुत्तों के काटने के बाद सैकड़ों लोग तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में एआरवी लगवाने जाते हैं लेकिन अब अस्पताल में ही कुत्ते काटने लगे हैं। शुक्रवार की शाम कुत्तों ने अस्पताल के कर्मचारी और 10 साल के बच्चे को घायल कर दिया।

शहर से लेकर देहात तक में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। 300 बेड अस्पताल में रोजाना 200 से 250 मरीज एआरवी लगवाने पहुंच रहे हैं।

तीन सौ बेड अस्पताल परिसर में कुत्तों का आतंक है। शुक्रवार की शाम अस्पताल परिसर में कुत्तों ने एक कर्मचारी और 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया।

बिशारतगंज के बेहटा गांव निवासी राजपाल अस्पताल में ठेका कर्मचारी है। वह अस्पताल कैंपस में रहता है। शुक्रवार को कुत्ते ने उनकी कोहनी पर काट लिया, जिससे वह घायल हो गए।

अस्पताल में ही रहने वाले विनोद का 10 साल का बेटा मयंक कैंपस में खेल रहा था, तभी एक कुत्ते ने उसे घायल कर दिया।

300 बेड अस्पताल में बच्चे और एक कर्मचारी को काटने के बाद कुत्तों ने मानसिक अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में भी एक बच्ची को घायल कर दिया। लोगों का कहना है कि कुत्ते पकड़वाने के लिए कई बार शिकायत की गई हैं। 

ये भी पढ़ें-Bareilly: ऑनलाइन ऑर्डर की कच्ची मूंगफली...पैकेट खोला तो निकल रहे थे कीड़े !

संबंधित समाचार