कासगंज: दूसरे दिन हुआ किशनपाल के शव का अंतिम संस्कार, भाई का होता रहा इंतजार
अमांपुर, अमृत विचार: कस्बे के आम्बेडकर नगर निवासी किशनपाल शाक्य पुत्र वीर सहाय का शव शनिवार की सुबह पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। मृतक के पिता ने आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। छह दिन पहले बेरहमी से पीटे गए युवक की मौत के मामले में दूसरे दिन भी रविवार को मोहल्ले में मातम का माहौल रहा। परिजनों की सिसकियां गूंजती रहीं। देर शाम को भाई आ जाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव मोहल्ले में पहुंचा तो लोगों की आंखें नम हो गई। रिश्तेदार एक दूसरे को ढांढस बंधाते रहे। मृतक के पिता वीर सहाय शाक्य ने बताया कि किशनपाल का छोटा भाई अमन शाक्य पुणे महाराष्ट्र में स्थित एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। फोन पर उसको सूचना दी गई है। उसके आने के बाद अंतिम संस्कार होगा।
थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि मृतक किशनपाल के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शनिवार की शाम को शव को परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में देर रात पुलिस को तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शनिवार की सुबह कासगंज मार्ग पर नगला चिंती के पास पेड़ पर किशनपाल का शव फंदे से लटका मिला।
युवक की मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों और लोगों ने युवक के शव को कई घंटे तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं उठने दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंची। रविवार दोपहर में छोटे भाई अमन शाक्य के आने के बाद गमगीन माहौल में रविवार को 1 बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की चिता को मुख्य अग्नि छोटे भाई अमकासगंज: भाई के आने के इंतजार में रखा रहा दूसरे दिन किशनपाल का शव, मारपीट के बाद फंदे पर लटका मिला थान शाक्य ने दी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: गैंगरेप पीड़िता से मिला सपा महिला प्रतिनिधि मंडल, कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग
