लखनऊ विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट का सिलसिला जारी, फार्मास्यूटिकल साइंसेज के 29 छात्रों का मेडप्लस में चयन
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के 29 छात्रों का मेडप्लस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के छात्रों का चयन केंद्रीय प्लेसमेंट सेल और इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में किया गया। मेडप्लस देश की बड़ी फार्मेसी रिटेल चेन की कंपनियों में एक है। छात्रों को 2.27 लाख रुपये प्रति वर्ष की शुरुआती सीटीसी के साथ ऑफर लेटर प्राप्त होंगे।
मेडप्लस के ड्राइव प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक और टेस्ट शामिल था जिसमे 18 डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) और 51 बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा) के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। डॉ. नम्रता सिंह, को-कोऑर्डिनेटर डॉ. सौम्या सिंह, महादेव केएस, वरिष्ठ प्रबंधक सुमित घोष, प्रबंधक और क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख कार्तिक सीडे शामिल रहे । कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप भारती प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर हिमांशु पांडेय, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के डीन प्रो. अशोक कुमार सिंह, फार्मास्यूटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।
इनका हुआ चयन
डी फार्मा के छात्र प्रदीप, सलमान सलमानी, देवांस चौधरी, अमृता बाजपाई, सलीम अख्तर, विवेक जायसवाल, विशाल सिंह, मो ज़ैद, बीफार्मा के 20 छात्र इलियास रज़ा, अभिषेक शुक्ला, अजय कुमार पासवान, दिशा राघव, अंजू कुमारी, जानवी विश्वकर्मा, शमा परवीन, सैयद अयान, युक्ता चंदानी, नवीन यादव, रागिनी प्रजापति, सत्यम गुप्ता, रितिका स्निग्धी सिंह, किशन कुमार, राहुल वर्मा, सौरभ शर्मा, अंकुर यादव, अदिति श्रीवास्तव, सरल कुमार सिंह, शीतल वार्ष्णेय शामिल है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः 20 मई के बाद शिक्षामित्रों का होगा समायोजन, 40,500 शिक्षाकों को मिलेगी राहत
