रामपुर: मेरठ में दुष्कर्म से पीड़ित किशोरी के परिवार से मिले सांसद
रामपुर, अमृत विचार: सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर सैफनी थाना क्षेत्र एक गांव निवासी दलित दुष्कर्म से पीड़ित किशोरी व उसके परिवार वालों से मिले। सांसद ने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और चिकित्सकों से किशोरी के स्वास्थ्य के बारे में वार्ता की और इस घटना पर दुख व्यक्त किया। कहा कि इस घटना की जितना निन्दा की जाये कम है।
प्रदेश में जंगल राज जैसे हालात हो गए हैं। डबल इंजन की सरकार में बेटियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बेटियों व महिलाओं के साथ कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है। प्रदेश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
सांसद मोहिबुल्लाने सरकार से कहा कि पीड़ित बेटी के परिवार वालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और एक पक्का मकान बनवाकर दिया जाए। इस मौके पर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, मेरठ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे। यह जानकारी सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी के मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा ने दी है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: सड़क किनारे खड़े किसान को ट्रक ने रौंदा, मौत
