अयोध्या : शांतनु व अवधेश सहित 30 लोगों को सीएम ने किया सम्मानित
अयोध्या : नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के 30 कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इनमें अलग-अलग क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर्स समेत कई लोग शामिल रहे। सम्मानित होने वालों में अवध इंटरनेशनल स्कूल,अयोध्या के चेयरमैन शांतनु सिंह व भवदीय ग्रुप के अवधेश वर्मा अयोध्या से प्रमुख रहे।
गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के प्रमुख डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि सम्मान समारोह में बेहद भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस अवसर पर अयोध्या के शांतनु सिंह ने कहा कि जनवरी में एनएमओ की तरफ से अयोध्या में अवध इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसमें 15000 मरीजों की फ्री में जांच हुई। जिनका मोतियाबिंद का इलाज होना था, उन्हें बाराबंकी लाकर ऑपरेशन कराया गया।
इन मरीजों के इलाज के लिए एम्स भोपाल के डायरेक्टर भी मौजूद थे। इसके अलावा केजीएमयू, लोहिया संस्थान के भी कई बड़े और दिग्गज डॉक्टर मौजूद थे। स्थानीय डॉक्टर भी इलाज कर रहे थे।
करीब 15 हजार से ज्यादा मरीजों को इलाज मिला था। कहा कि कल सीएम और सर कार्यवाह के हाथों सम्मान मिला है। इससे आगे और काम करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में सम्मानित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। जिन 30 लोगों को मंच से सम्मानित किया गया उसमें शांतनु सिंह (अयोध्या), सृष्टि, अवधेश वर्मा (अयोध्या), डा. मधूलिका सिंह, संदीप बंसल, जतिन वर्मा, अभिनव भार्गव, बिराज सागर दास, शरद जैन, विवेक वर्मा, आनंद शेखर, मथुरेश श्रीवास्तव, अखिलेंद्र दुबे, डॉ. श्लोक सिंह, डॉ. सौरभ गर्ग, डॉ. मनीष सिंह, योगेश पटेल, सुनील कालरा, यशवर्धन अग्रवाल, डॉ. आर के ठुकराल, सुरेश अग्रवाल, गिरीश, डॉ. रोहित प्रसाद, डॉ. विनीत मिश्रा, डॉ. एपी सिंह, पीयूष सिंह चौहान, मोहम्मद सलीम और दीपेश गुप्ता को मुख्यमंत्री व सरकार्यवाह के हाथों सम्मान मिला।

पृथ्वी दिवस पर की गई अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई
पृथ्वी दिवस के मौके पर अयोध्या में कुंडों की विशेष सफाई का अभियान चला। "हमारी शक्ति- हमारा ग्रह" थीम पर चले अभियान की कमान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा के साथ संभाली। नगर निगम के अन्य अधिकारी अलग-अलग कुंडों पर सफाई की निगरानी में रहे।
पृथ्वी दिवस के मददेनजर पहले से अयोध्या धाम के कुंडों की सफाई की विशेष योजना बनाई गई थी। इसके तहत समस्त कुंडों पर सफाई अभियान चलाया गया। महापौर एवं नगर आयुक्त ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अयोध्या धाम में दंत धावन कुंड पर झाडू थाम कर स्वयं सफाई की और सफाई अभियान में संलग्न सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया।
स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अग्निकुंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया। नगर आयुक्त ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीताकुंड पर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कार्य पर संतोष जताया। इसके अलावा लक्ष्मी सागर कुण्ड, देवकली कुण्ड पर भी सफाई की गई, जिसका सहायक नगर आयुक्त एवं मुख्य सफाई निरीक्षक ने निरीक्षण किया
यह भी पढ़ें:- Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
