रामपुर: नहीं रहा परिवार का इक लौता कमाने वाला...ट्रेन से गिरकर वेल्डिंग मिस्त्री की मौत
मिलक, अमृत विचार। बुधवार सुबह 6 बजे मेहंदी नगर गांव में ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे। रेलवे की पटरियों पर घायल अवस्था में एक व्यक्ति को देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। उसकी जेब से पुलिस को मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान थाना अजीतपुर के 40 वर्षीय जरीफ के रूप में हुई। घायल को बेहोश हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल ने दम तोड़ दिया।
मृतक के बड़े भाई शकील ने बताया कि उनका भाई वेल्डिंग करने का काम करता था। कुछ दिन पूर्व वह अजीतपुर निवासी भूरा और शाहनवाज के साथ लखनऊ में काम करने गए थे। मंगलवार रात लखनऊ से तीनों नौचंदी एक्सप्रेस से रामपुर के लिए रवाना हुए। मिलक के समीप मेहंदी नगर के पास संदिग्ध अवस्था में भाई ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई। भाई की पत्नी नसीम, सात वर्षीय पुत्री हिफ्जा और तीन वर्षीय पुत्री मैयनूर का सुबह से रोते-रोते बुरा हाल है।
मृतक अपने परिवार का इकलौता पालन पोषण करने वाला था। उसकी मृत्यु हो जाने से परिजनों के आगे आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो गई है। हलका दरोगा विनोद कुमार चौहान ने बताया कि अजीतपुर निवासी एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। घायल होने के साथ-साथ वह बेहोश भी था। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
