UP Board 10th Result: बरेली की प्रशंसा बनीं जिला टॉपर, 96% अंक हासिल कर लहराया परचम
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में बरेली जिले की छात्रा प्रशंसा ने जिले में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। आंवला स्थित भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशंसा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।
जिला मेरिट लिस्ट में आंवला के छात्रों का दबदबा
बरेली जिले की टॉप-3 सूची में भी आंवला के छात्रों का वर्चस्व देखने को मिला। प्रशंसा के बाद कृष्ण कुमार, जो उसी स्कूल यानी भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला के छात्र हैं, ने 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, शेखर राठौड़ ने 95.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश टॉपर बने जालौन के यश प्रताप सिंह
पूरे उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा में जालौन जिले के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप कर अपनी मेहनत और लगन का शानदार उदाहरण पेश किया है।
91.11% छात्रों ने पास की 10वीं की परीक्षा
इस वर्ष प्रदेश में 10वीं की परीक्षा का कुल परिणाम 91.11 प्रतिशत रहा। यह परिणाम छात्र-छात्राओं के समर्पण और स्कूलों के सहयोगात्मक वातावरण को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पास
