UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पास

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया। बरेली जिला केंद्रीय कारागार में बंद बंदियों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कठिन हालात में भी शिक्षा की लौ बुझती नहीं। जेल में बंद छह में से पांच बंदियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है।

10वीं में तीन बंदी हुए प्रथम श्रेणी में पास
बरेली जेल में बंद तीनों परीक्षार्थी बंदियों ने 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इन बंदियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

बंदी नाम कक्षा श्रेणी प्रतिशत
रवि 10वीं प्रथम 75.16%
शिवम 10वीं प्रथम 71.33%
नदीम 10वीं प्रथम 75.33%

12वीं में दो बंदियों ने पाई सफलता
12वीं में शामिल तीन बंदियों में से दो ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें एक ने प्रथम श्रेणी और एक ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। तीसरा बंदी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहा। उनका विवरण निम्नलिखित है:

बंदी नाम कक्षा श्रेणी प्रतिशत
मुकेश 12वीं प्रथम 62.06%
फैजान खान 12वीं द्वितीय 53%

कैसे देखें रिजल्ट?
यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in व डिजिलॉकर की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर भी परीक्षाफल देखा सकता है। 

यह भी पढ़ें- UP Board: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, बदायूं के नमन पाठक 10वीं और 12वीं में प्रियांश राधे बनीं जिला टॉपर

संबंधित समाचार