अंडरग्राउंड मेट्रो में मिलेगा सिर्फ बीएसएनएल का नेटवर्क; कानपुर मेट्रो रेल और बीएसएनएल कानपुर में अनुबंध

कानपुर, अमृत विचार। अगर आप जियो, एयरटेल या वीआई का सिम लेकर अंडरग्राउंड मेट्रो में सफर करने की सोच रहे हैं तो यह ख्याल मन से निकाल दीजिये। सफर करने के दौरान जैसे ही मेट्रो अंडरग्राउंड टनल में प्रवेश करेगी, वैसे ही इन तीनों कंपनियों के सिम काम करना बंद कर देंगे। जहां भी मेट्रो का संचालन अंडर ग्राउंड होगा, वहां पर सिर्फ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का ही सिम काम करेगा। बीएसएनएल सिमधारक ही मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रथम फेज में मेट्रो का संचालन आईआईटी से मोतीझील तक किया जा रहा है। द्वितीय फेज में चुन्नीगंज से घंटाघर तक अंडरग्राउंड मेट्रो का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। टनल में सफर करने के दौरान जियो, एयरटेल और वीआई के सिम किसी काम नहीं आएंगे। ये सिम धारक न ही कॉलिंग कर सकेंगे और न ही मेट्रो में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे, क्योंकि इन तीनों कंपनी के नेटवर्क 70 फीट नीचे तक नहीं मिलेंगे। सिर्फ बीएसएनएल का सिम ही चलेगा।
मेसर्स एडवांस कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम (एसीईएस) द्वारा कानपुर मेट्रो रेल की ओर से बीएसएनएल कानपुर के साथ अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों व सुरंग में मोबाइल बीटीएस लगाने के संबंध में सोमवार को अनुबंध हुआ है। बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक प्रभांश यादव ने बताया कि बीएसएनएल ने 70 फीट गहराई पर अंडग्राउंड चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों में पांच बीटीएस लगाए हैं ताकि संचार सेवा में किसी भी प्रकार यात्रियों को दिक्कत न आ सके। अंडरग्राउंड मेट्रो में बीएसएनएल सिम धारकों को 15 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार