लोड बढ़ने से फुंके उपकरण, गुल हुई बिजली; कानपुर में बिजली नहीं आने से 50 हजार से अधिक लोग हुए परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। तापमान बढ़ने की वजह से बिजली उपकरणों पर लोड बढ़ने लगा है, जिसके कारण वह क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं। बिजली उपकरण फुंकने की वजह से करीब 50 हजार लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आरडीएसएस योजना के तहत कार्य की वजह से 25 जगहों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गुल रही। 

पटकापुर में तड़के चार बजे इनडोर व आउटडोर केबिल बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह साढ़े नौ बजे बिजली आ सकी। 33केवी का ब्रेकर बदलने की वजह से चमनगंज उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक गुल रही। बीमा चौराहा क्षेत्र की बिजली एचटी लाइन पर पेड़ गिरने की वजह से दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नहीं रही। 

इसके अलावा रतनलाल नगर और गोपाला फीडर की बिजली 33 पीजी क्लैंप क्षतिग्रस्त होने से सुबह 11 बजे चली गई, जो दोपहर एक बजे तक आई। वहीं, केआईटी फीडर की बिजली लोक निर्माण विभाग की जेसीबी से कार्य के दौरान गुल हो गई, क्योंकि जेसीबी से भूमिगत केबिल क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा 25 से अधिक जगहों पर आरडीएसएस योजना के तहत सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रही। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक बिजली संबंधित आई समस्या को दूर करते हुए आपूर्ति बहाल की गई। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में खलवा पुल के पांच में से तीन पंप खराब पड़े: जलकल महाप्रबंधक के निरीक्षण में चला पता, ये भी निकला बेकार

संबंधित समाचार