'पोस्टरबाजी और बयानबाजी की आड़ में घिनौनी राजनीति बर्दाश्त नहीं', पहलगाम हमले पर साथ आए सभी पार्टियां- मायावती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसको लेकर लगातार ये मांग की जा रही है कि आतंकियों और पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन हो। इसी बीच अब राजनैतिक दलों में भी इसकी बहस शुरू हो गयी है। ऐसे में अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने राजनीतिक एकजुटता का आह्वान किया है।
 

सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने सभी राजनीतिक दलों से बयानबाजी करने के बजाय सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने का आग्रह किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी कर घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है जोकि देशहित में ठीक नहीं है।’ 

maya tweet.

सपा व कांग्रेस को चेतावनी

बसपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में इस मुद्दे में डॉक्टर BR आंबेडकर का नाम घसीटे जाने के खिलाफ पार्टियों को चेताया। उन्होंने लिखा, ‘इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा एवं कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा बसपा इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।

ये भी पढ़े : PGI के एडवांस डायबिटीज सेंटर में ओपीडी शुरू, 40 बेडों पर होगी भर्ती

संबंधित समाचार