Hamirpur: पूर्व एसडीएम सहित इन 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज... कूटरचित अभिलेख बनाकर 58 एकड़ की जमीन हड़पने के मामले में हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। मुख्यालय स्थित डीएम आवास व उससे लगी 58.14 एकड़ की बेशकीमती कृषि भूमि को अकृषि दर्शाने और विपक्षियों को फायदा पहुंचाने के लिए अभिलेखों से छेड़छाड़ के आरोप में एसडीएम सदर ने तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सदर लेखपाल सहित 13 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन पर बेईमानी व धोखाधड़ी सहित 7 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जमीन पर दावे का यह प्रकरण लंबे समय से हाईकोर्ट में लंबित है।

एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि डीएम आवास और उससे सटी मेरापुर डांडा की 51.89 एकड़ और भिलावां डांडा की 6.25 एकड़ खेतिहर जमीन के अभिलेखों के कूटरचित अभिलेख बनाए गए। मामले में वर्ष 2004 से लेकर 2007 तक सदर तहसील में कार्यरत रहे एसडीएम विजय कुमार गुप्ता, तत्कालीन तहसीलदार, तत्कालीन नायब तहसीलदार जैनेंद्र सिंह और सदर लेखपाल की भूमिका पर सवाल हैं। एसडीएम ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सदर लेखपाल के साथ ही मुकदमे में पैरवी करने वाले नौ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

आरोप है कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने षड्यंत्र कर विपक्षीगण को अनुचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से छल व बेईमानी पूर्वक अवैध लाभ प्राप्त कर कूटरचित अभिलेख तैयार किए। साथ ही सही अभिलेख न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए गए। लोक सेवक होते हुए सरकारी संपत्ति को बेईमानी से विपक्षीगण को लाभ पहुंचाया गया है। इनके द्वारा करोड़ों की सरकारी भूमि को विपक्षीगण के नाम कराने के लिए भ्रष्टाचार किया गया। 

इनके नाम दर्ज हुई एफआईआर  

एफआईआर में तत्कालीन एसडीएम विजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैनेंद्र सिंह, लेखपाल राज किशोर, कानपुर के स्वरूप नगर निवासी रमेश कुमार सिंघल, जानकी शरण सिंघल, राधारमण सिंघल, तिलकनगर पूर्वी कानपुर निवासी प्रकाश मोहन सिंघल, वाराणसी निवासी सूर्यनारायण, लखनऊ निवासी विवेक कुमार, शहर के रमेड़ी निवासी विशाल सिंघल, हिमांशु सिंघल, आनंदेश्वर अग्रवाल को नामजद किया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: गंगा पुल के जीर्णोद्धार का काम पूरा, 42 दिनों के बाद फिर चलीं इंटरसिटी समेत लखनऊ रूट की ट्रेनें

 

संबंधित समाचार