औरैया में नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूबे: तीनों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जौंरा स्थित सेंगुर नदी में नहाने गए कानपुर देहात के अस्वी निवासी तीन किशोर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उनकी खोजबीन कराई। जिस पर पुलिस ने उनके शव पानी से बरामद किए हैं। तीन किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कानपुर देहात के अस्वी गांव निवासी कृष्णा 14 पुत्र वीर सिंह, हर्ष 11 पुत्र दिनेश बाबू व आर्यन 13 पुत्र दिनेश बाबू दोपहर एक बजे नहाने के लिए सेंगुर नदी पर गए थे। जहां अचानक से वह डूब गए। इसी बीच वहां मौजूद लोगों की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनकी पानी में तलाश शुरू की। इस दौरान जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बरामद कर लिए। तीन नाबालिगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने तीनों नाबालिगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। सीओ सिटी भरत पासवान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सदर कोतवाल, एसडीएम व वह स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के शव को बाहर निकाला। 

तेज धूप में गोताखोर करते रहे मशक्कत 

गुरुवार दोपहर नदी में डूबने की खबर जैसे ही गांव में फैली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जब काफी देर तक ग्रामीण किशोरों को नदी से निकालने में असफल रहे तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे जिम्मेदारों ने गोताखोरों को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज का किया औचक निरीक्षण: क्लास टीचर की भूमिका में दिखे...

संबंधित समाचार