मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर 10 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एसआई अजीत कुमार मिश्रा की तहरीर पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे समेत 10 लोगों को नामजद कर 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में लिया है।
एसआई अजीत कुमार मिश्रा की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि वह शांति व्यवस्था ड्यूटी में हमराहियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12.20 बजे कलेक्ट्रेट गेट पर सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रख्याति खरे, अरशद, रन्नो दीक्षित, आरती गंगवार, उदयभान सिंह यादव, मंजू, रमन मनार, संदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, रविशंकर वर्मा ने अपने अन्य 15-20 साथियों के साथ मुख्यमंत्री का पुतला बनाया और बिना किसी अनुमति के सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतला फूंक दिया।
सदर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2)/190 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मेला मैदान निवासी प्रख्याति खरे, थाना फरधान के गांव सैदापुर भाऊ निवासी रन्नो दीक्षित, शिव कॉलोनी निवासी मंजू देवी, राजगढ़ निवासी आरती जनवार, थाना शारदा नगर के गांव जटपुरवा निवासी रमन मनार, रामनगर कॉलोनी निवासी संदीप कुमार वर्मा और टीचर्स कॉलोनी ओयल निवासी सुधाकर लाला को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े : UP News: IAS, IPS से लेकर PPS लेवल तक के कई अधिकारी हुए सेवानिवृत्ति, देखें लिस्ट
