रामपुर: नगर पालिका की सख्ती, रोडवेज वर्कशॉप के पास सालों से बनी दुकानों पर चलाया बुलडोजर
रामपुर,अमृत विचार: रोडवेज वर्कशॉप के पास वर्षो से बनी दुकानों पर शनिवार सुबह पालिका की जेसीबी गरजी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। लोगों को आने जाने से रोका गया। शहर में सौदर्यींकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। पिछले दिनों मीना बाजार के पास बनी दुकानों का दुकानदार केस हार गए थे।
उसके बाद छह दिन पहले उनको जेसीबी से गिरवा दिया गया था। उसके बाद रोडवेज वर्कशॉप के पास बनी दुकानों का पालिका टीम द्वारा सर्वे किया गया था, जोकि नगर पालिका की जगह पर बनी होने की बात सामने आ गई थी।
उसके बाद दुकानों पर लाल निशान लगा दिए गए थे। जहां शनिवार को पालिका ने दुकानों को गिरवा दिया। इसके अलावा शिवि टॉकीज के सामने बनी दुकानों पर भी जेसीबी चल रही है।
ये भी पढ़ेूं- रामपुर के स्वार और ढकिया में हुए हादसे में चालक सहित दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
