रामपुर के स्वार और ढकिया में हुए हादसे में चालक सहित दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

स्वार/ढकिया, अमृत विचारः स्वार के धनौरी गांव और ढकिया के ओसी गांव में हुए अलग-अलग हादसों में एक युवक और डंपर के चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर लोगों की भीड़ रही। 

शुक्रवार सुबह बाजपुर की दिशा से तेज गति से आ रहा बजरी से भरा डंपर नगर से निकलते ही गांव धनौरी से पहले एक रेस्ट्रोरेंट के सामने अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे में डंपर चालक की केबिन में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों एवं अन्य वाहन चालकों ने घायल परिचालक को सीएचसी भिजवाकर सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी एवं हाईंड्रा को बुलाकर पलटे हुए डंपर को सीधा कराया। चालक के शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराई। मृतक चालक की पहचान पटवाई के गांव नरखेड़ा निवासी 38 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक के परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: सांड ने किसान को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

संबंधित समाचार